28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

जमुई : बीते रविवार देर शाम सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के तरौना बहियार में आग लग जाने से 29 किसानों के खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. जानकारी देते हुए किसान सचिन कुमार, भरत चौरसिया, राम विलास चौरसिया, नंदकिशोर चौरसिया, चंदन कुमार, रसिकलाल बिहारी, अरुण ठाकुर, संतोष चौरसिया, बाल्मीकि […]

जमुई : बीते रविवार देर शाम सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के तरौना बहियार में आग लग जाने से 29 किसानों के खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. जानकारी देते हुए किसान सचिन कुमार, भरत चौरसिया, राम विलास चौरसिया, नंदकिशोर चौरसिया, चंदन कुमार, रसिकलाल बिहारी, अरुण ठाकुर, संतोष चौरसिया, बाल्मीकि राम, शंभू राम, बच्चू मंडल, फेकन मंडल, मनोज मंडल, सिंघेश्वर राम, राजकुमार राम, दीनानाथ मंडल, प्रियंका देवी, कृतिपाल चौरसिया, निरंजन कुमार, गाना राम, राजकुमार राम, भागीरथ राम सहित अन्य किसानों ने बताया कि फसल में आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में वहां पहुंचकर इसपर काबू करने का प्रयास किया.

लेकिन पछिया हवा के झोंके से देखते-ही-देखते करीब एक सौ बीघा जमीन में लगा गेहूं फसल जलकर राख हो गया. किसानों ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है. अगलगी से अब हम लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
परिवार एवं जानवरों का भरण पोषण कैसे होगा. इसकी चिंता हमको सताने लगी है. किसानों ने बताया कि इसे लेकर अंचल एवं थाना प्रशासन को जानकारी दिया. लेकिन सोमवार दोपहर तक किसी पदाधिकारी के द्वारा इसे लेकर संज्ञान नहीं लेने के कारण किसान अधिक परेशानी महसूस कर रहे थे.
समय पर पहुंचता दमकल तो जलने से बच जाती गेहूं की फसल
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अगलगी की घटना को लेकर हम लोग जिला मुख्यालय स्थित अग्निशमन विभाग को भी तुरंत जानकारी दी थी. लेकिन सब कुछ राख हो जाने के बाद भी दमकल वाहन नहीं पहुंचा. इस कारण भी किसानों में आक्रोश व्याप्त था.
किसानों ने बताया कि सरकार और अधिकारी अग्निशमन को लेकर बात अवश्य करती है. लेकिन लोगों ने इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर दमकल वाहन पहुंचता तो शायद हमारी फसल बच जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें