बुधवार देर शाम अपराधियों ने युवक की कर दी थी हत्या
खैरा(जमुई) : थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ गांव में बुधवार देर शाम एक युवक की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. गुरुवार सुबह देखते ही देखते पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. युवक की हत्या के बाद उसके परिजन तथा अन्य ग्रामीण एक पक्ष पर साजिश के तहत हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए लगातार कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
इसके बाद गुरुवार को उन्होंने विरोध किया तथा दूसरे पक्ष पर पथराव भी कर दिया. इस दौरान दूसरे पक्ष से भी पथराव किये जाने की सूचना है.
वहीं इसके बाद मामला भड़क उठा तथा कुछ असामाजिक तत्वों ने कई घर और दुकान को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावे उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी की है. बुधवार देर शाम घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने एक डीजे वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद से ही इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जबकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसपी जे रेड्डी सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातर कैंप कर रहे थे.
बुधवार देर शाम करीब 7:45 बजे तीन बाइक पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने रामा यादव के बड़े पुत्र सकलदेव यादव को गोलियों से भून दिया था. इस दौरान अपराधियों ने उसे चार गोलियां मारी थी. इसके बाद इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इसे लेकर गुरुवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा व दो पक्षों में पथराव होने लगा.