जमुई : विद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक किया. बैठक में विद्यालय के सही रूप से संचालन को लेकर चर्चा किया गया.
Advertisement
विद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की बैठक
जमुई : विद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक किया. बैठक में विद्यालय के सही रूप से संचालन को लेकर चर्चा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रधान को सरकारी नियमानुसार विद्यालय संचालन करने को […]
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रधान को सरकारी नियमानुसार विद्यालय संचालन करने को लेकर हिदायत देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय समय से खुलना और बंद होना चाहिए, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए, नामांकन के अनुसार शत-प्रतिशत छात्रों का उपस्थिति होनी चाहिए.
विभाग के अधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय का जांच करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर उसके लिए जवाबदेह पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. विद्यालय में बच्चों को प्रत्येक दिन मेनू के अनुसार भोजन मिलना चाहिए.
अगर बिना वजह किसी भी विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद किया जाता है, तो उस विद्यालय प्रधान या आपूर्तिकर्ता एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के पुस्तक की राशि प्राप्त हो गयी है. सभी बच्चे के खाता में 10 दिनों के अंदर पुस्तक की राशि का स्थानांतरण कर इसकी जानकारी कार्यालय को देना सुनिश्चित करें.
पिछले वित्तीय वर्ष में विद्यालय को आवंटित सार्इकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, नैपकिन समेत अन्य योजना के तहत प्रदान किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र सात दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. विभागीय निर्देशानुसार कार्य नहीं करने वाले विद्यालय प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह, राजदेव राम समेत सभी प्रखंड साधन सेवी और मध्याह्न भोजन योजना के साधनसेवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement