जमुई : सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में चिकित्सक के उदासीन कार्यकलाप पर मरीजों ने बुधवार को आक्रोश जताया. वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मरीज और उनके परिजनों शांत होकर इलाज करवाया. जानकारी के अनुसार डा. अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा ओपीडी में इलाज किया जा रहा था. करीब ढ़ेड़ बजे डा. गुप्ता मरीजों को देखना बंद कर ओपीडी से निकल गये. तभी कतारबद्ध मरीज और उनके परिजनों ने हो-हंगामा करने लगा.
Advertisement
ओपीडी चिकित्सक गायब मरीज-परिजनों में आक्रोश
जमुई : सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में चिकित्सक के उदासीन कार्यकलाप पर मरीजों ने बुधवार को आक्रोश जताया. वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मरीज और उनके परिजनों शांत होकर इलाज करवाया. जानकारी के अनुसार डा. अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा ओपीडी में इलाज किया जा रहा था. करीब ढ़ेड़ बजे डा. गुप्ता मरीजों को […]
मरीजों के द्वारा शिकायत किये जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आपातकालीन कक्ष में मौजूद चिकित्सक डा. धीरेंद्र प्रसाद सिंह को ओपीडी कक्ष के मरीज देखने को कहा तब जाकर शेष बजे मरीजों का इलाज हुआ. बताते चलें कि विभागीय के निर्देशानुसार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज किये जाने का प्रावधान है.
इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक डा. सुरेंद्र प्रसाद सिंह बताते हैं कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की भारी किल्लत है. चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर विभाग को लिखा भी गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध चिकित्सक के ही सहारे अस्पताल की व्यवस्था संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement