जमुई : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिला प्रशासन के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में 54 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि प्रशासन के अनुसार चार बूथ पर वोट बहिष्कार किया गया. इसमें तड़ी दाबिल मतदान केंद्र संख्या 232 पर दोपहर बाद वोटिंग शुरू हुआ. इस बूथ पर 61 वोट डाले गये. हालांकि इवीएम सील करते समय कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा जान-बूझ कर कंट्रोल यूनिट तोड़ दिया गया. हालांकि बैलेट यूनिट सुरक्षित है.
इसलिए मतदान स्थगित नहीं होगा. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. 54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महिलाओं में दिखा उत्साह: चार बूथ पर वोट बहिष्कार हुआ. इन बूथों पर मतदाताओं को प्रशासन ने हर संभव समझाने का प्रयास किया. कहीं कोई घटना नहीं हुई है. वोटिंग अच्छा रहा. गुलाबी बूथ पर महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही. सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर लग गयी थी. वहीं एसपी जे रेड्डी ने कहा कि हमारी रणनीति काम आयी है.
सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर काफी मेहनत की है. हमलोगों ने एक बेहतर रणनीति तैयार कर सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस जवानों से लेकर पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं. इस कार्य में हमें जिला प्रशासन का सहयोग मिला है.
उल्लेखनीय हो कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सुबह से ही प्रशासन सजग था. सभी नक्सल प्रभावित और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा सभी सामान्य मतदान केंद्र पर जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
मतदान के दौरान प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी घूम-घूम कर सभी मतदान केंद्रों पर जायजा लेते नजर आये. जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चकाई, सिकंदरा,जमुई, झाझा और तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 4 बजे तक मतदान कराया गया.
इसके अलावे शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया. मतदान के दौरान विधि व्यवस्था का जायजा मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार पाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज समेत सभी वरीय अधिकारियों ने भी घूम घूम कर लिया. प्रशासन की चौकसी के कारण सभी मतदान केंद्रों पर बिल्कुल शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया.
