जमुई : कृषि विभाग की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक निदेशक उद्यान वेद प्रकाश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
Advertisement
आधुनिक तरीके से खेती कर कम लागत में कमा सकते हैं अधिक मुनाफा : डीएओ
जमुई : कृषि विभाग की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक निदेशक उद्यान वेद प्रकाश, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला […]
इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि पारंपरिक खेती काफी महंगा होता जा रहा है. इसलिए किसान यंत्र संयंत्र के बल पर आधुनिक तरीके से खेती कर कम लागत में अधिक मुनाफा कमा लें. सरकार पूरे प्रदेश में खेती को उद्योग के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है.
किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए लगातार यांत्रीकरण मेला का आयोजन पूरे प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है. किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिलाने को लेकर अलग-अलग प्रांतों में भी भेजा जा रहा है, ताकि किसान वैज्ञानिक विधि से खेती कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें. सरकार के इन्हीं प्रयास के बल पर पूरे प्रदेश में खेती के क्षेत्रफल में भी वृद्धि हुआ है और कई पढ़े-लिखे युवा भी नौकरी छोड़कर खेती से अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों के कार्यकुशलता के बल पर ही राज्य सरकार को कृषि कर्मण पुरस्कार भी मिला है. किसानों को मजबूती देने को लेकर अनुदान पर यंत्र संयंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसका लाभ किसान शत-प्रतिशत उठाएं. उन्होंने किसान सलाहकार को निर्देश देते हुए कहा कि यंत्र संयंत्र के लिए किसानों से प्राप्त आवेदनों की जांच कर जल्द-से-जल्द निष्पादन कर लाभान्वित करें. इस मौके पर दर्जनों किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement