13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोप में टेलवा पंचायत का पूर्व मुखिया कमल यादव गिरफ्तार

सिमुलतला : टेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया कमल यादव को शुक्रवार की रात्रि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि बिहार झारखंड की सीमा के निकटवर्ती क्षेत्र पर स्थित देवघर जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत मानिकपुर पेट्रोल पंप के समीप बीते शुक्रवार की सुबह सिकदारपुर गांव निवासी रेवा […]

सिमुलतला : टेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया कमल यादव को शुक्रवार की रात्रि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि बिहार झारखंड की सीमा के निकटवर्ती क्षेत्र पर स्थित देवघर जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत मानिकपुर पेट्रोल पंप के समीप बीते शुक्रवार की सुबह सिकदारपुर गांव निवासी रेवा राणा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मृतक पंचुकुड़ा मौजा स्थित सात एकड़ जमीन की एक प्लाट की घेराबंदी करवा रहा था. जमीन पर पिछले कई वर्षों से न्यायालय में मुकद्दमा विचाराधीन था जिस मृतक के लोगों के पक्ष में कोर्ट ने निर्णय सुनाया था.

फैसले के बाद ये लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. जमीन घेराबंदी से पूर्व भी उनलोगों ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी और सुरक्षा के मद्देनजर जसीडीह थाना की पुलिस समय-समय पर जमीन की तरफ गश्ती भी करती थी. बावजूद भी मौका पाकर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त हत्याकांड में पूर्व मुखिया ने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की है. बताते चलें कि टेलवा पंचायत के चरैया गांव निवासी कमल यादव का आपराधिक इतिहास रहा है.

वर्ष 1990 में कमल यादव गिरोह एवं थानु दास गिरोह के बीच गैंगवार होना आम बात बन गयी थी. लोग इनलोगों के नाम से थर्रा उठते थे. कुछ ही दिनों में थानु दास की हत्या हो गई और कई आपराधिक घटना में नामजद कमल यादव न्यायिक हिरासत में चला गया. फिर सजा काटकर वो सादगी भरा जीवन व्यतीत करने लगा. टेलवा बाजार में उसने एक रसोई गैस एजेंसी का ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखा है और कुछ अन्य प्रकार के व्यवसाय से जुड़कर वो अपना जीवन व्यतीत करने में लगा था. लेकिन इस हत्याकांड में संलिप्तता ने पुनः उसके अतीत के खौफनाक चेहरा को ताजा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें