गंगटा जंगल में डकैती की बना रहा था योजना
Advertisement
शातिर अपराधी गोरेलाल तांती गिरफ्तार
गंगटा जंगल में डकैती की बना रहा था योजना जमुई/लक्ष्मीपुर : दो दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके अपराधी गोरेलाल तांती को पुलिस ने लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार कर लिया. प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार देर […]
जमुई/लक्ष्मीपुर : दो दर्जन से भी अधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके अपराधी गोरेलाल तांती को पुलिस ने लक्ष्मीपुर से गिरफ्तार कर लिया. प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार देर शाम कुछ अपराधी जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटा जंगल में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. इसके बाद लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर बंगरडीह के समीप दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. हालांकि कार्रवाई के दौरान तीन अन्य अपराधी मोटरसाइकिल लेकर फरार होने में कामयाब रहे.
उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में अपना नाम गोरेलाल तांती, पिता भुना तांती तथा पिंकू पांडेय पिता सुधाकर पांडेय बताया. दोनों लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत करणपुर गांव का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि बाद जब दोनों की तलाशी ली गयी, तो उनके पास से दो कट्टा, पांच कारतूस, दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. बताते चलें कि गोरेलाल तांती पूर्व में भी जेल जा चुका है.
2017 में जेल से छूटने के बाद भी वह सक्रिय रूप से घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस दौरान उसने आधा दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी थी. इसमें पत्थलघट्टा के समीप फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से अस्सी हजार की लूट व दोनहा के पास कुकुरझप केनाल में कार्य कर रहे ड्रीम लाइन कंपनी के मुंशी से अस्सी लाख लेवी की मांग तथा काम को बंद करवाना शामिल है. छापेमारी दल में जिला आसूचना इकाई प्रभारी वीरभद्र सिंह, लक्ष्मीपुर थाना के अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सिपाही अमृत तिग्गा, मनोज कुमार, अमित कुमार शामिल थे. मौके पर मुख्यालय एसपी लालबाबू यादव, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, झाझा एसडीपीओ भाष्कर रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement