जमुई : बिहार में जमुई जिले के नगर थाना अंतर्गत काकन गांव में भूमि विवाद को बीती देर रात्रि एक अवकाश प्राप्त शिक्षक की उनके ही रिश्तेदारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जमुई थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने आज बताया कि मृतक का नाम सत्यनाराण पंडित (80) है. वह गोपालगंज जिला स्थित एक स्कूल में 20 साल पूर्व शिक्षक थे.
जमुई थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम जिला सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.