विकास आयुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता को लेकर दिया निर्देश
Advertisement
राशि भेज दी गयी है, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा कराएं उपलब्ध
विकास आयुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता को लेकर दिया निर्देश नक्सल इलाकों में किसी भी नागरिकों न हो परेशानी सुरक्षाबलों की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करें जमुई : राज्य सरकार के विकास आयुक्त शशि शेखर सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष केंद्रीय सहायता को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने […]
नक्सल इलाकों में किसी भी नागरिकों न हो परेशानी
सुरक्षाबलों की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करें
जमुई : राज्य सरकार के विकास आयुक्त शशि शेखर सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष केंद्रीय सहायता को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 17-18 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार की ओर से जिला को पांच करोड़ रुपया उपलब्ध कराया जा चुका है और वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 में भी 33-33 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. इस राशि से आप लोग नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क पेयजल और सुरक्षा बल के सुविधा में बढ़ोतरी करें. ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना करना करना पड़े.
भारत सरकार के द्वारा इस जिला को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए 3 वित्तीय वर्ष में कुल 71 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. इस राशि को सही तरीके से खर्च करें और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सभी आधारभूत संरचना का विकास करें. साथ ही सुरक्षा बलों की भी परेशानियों को दूर करने की कोशिश करें. मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ जलारेड्डी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement