जमुई : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में मतदान केंद्र युक्तिकरण को लेकर सभी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की बैठक हुई. समीक्षा के दौरान अलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि हमारे प्रखंड में 103 मतदान केंद्र के विरुद्ध 61 मतदान केंद्र का सत्यापन किया जा चुका है. सिकंदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि हमारे प्रखंड क्षेत्र में 101 मतदान केंद्र के विरुद्ध 65 मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कार्य हो चुका है.
जमुई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 145 मतदान केंद्र के विरुद्ध 78 का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. वही बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 53 में से सभी मतदान केंद्र का सत्यापन करने की बात कही. जबकि लक्ष्मीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 74 में से 38, गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 50 में से 36 और झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 169 में से 50 मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करने का जानकारी दिया. सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी 134 में 72 और चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 159 में से 89 तथा खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 138 में से 91 मतदान केंद्र का सत्यापन करने का बाद कहा.
मौके पर जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा ने बताया कि 1126 मतदान केंद्र में से 633 का सत्यापन हो चुका है और 10 जून तक शेष बचे 493 मतदान केंद्र का सत्यापन किया जायेगा. उन्होंने भौतिक सत्यापन करने के दौरान 24 बिंदुओं पर जांच करने का भी निर्देश दिया.मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.