गिद्धौर (जमुई) : पुलिस थाना क्षेत्र के पतसंडा गांव निवासी सह जदयू प्रदेश महासचिव सह पार्टी प्रवक्ता प्रगति मेहता की पत्नी खुशबू कुमारी का शव बुधवार सुबह बरामद हुआ है. खुशबू कुमारी का शव प्रगति मेहता के पैतृक आवास स्थित एक कमरा में पंखा से लटकता हुआ पाया गया है. घटना के बाबत पूछे जाने पर जदयू नेता प्रगति मेहता ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अपने डेढ़ वर्षीया बच्ची के साथ कमरे में सोये थे. रात में खुशबू कब दूसरे कमरे में चली गयी, मुझे कुछ भी पता नहीं चल सका. सुबह जब नींद खुली, तो देखा कि खुशबू का शव दूसरे कमरा में पंखे से लटक रहा है.
जानकारी के अनुसार प्रगति मेहता की शादी चार साल पहले समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीननगर निवासी अरुण मेहता की पुत्री के साथ हुई थी. खुशबू कुछ दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल गिद्धौर आयी थी. एक हिंदी दैनिक अखबार से पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत करनेवाले प्रगति मेहता लंबे समय तक राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े रहे. पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उन्हें मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कुछ ही महीना पहले उन्होंने राजद को छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.