जमुई : झाझा क्यूल रेलखंड के मध्य स्थित गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अपलाइन पर पोल संख्या 376/31 से 377/7 के बीच कॉन्टेन्ट्री वायर टूट जाने से झाझा स्टेशन की और से आ रही टाटा दानापुर एक्सप्रेस आउटर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. जानकारी के अनुसार गिद्धौर स्टेशन स्थित आउटर के समीप उक्त पोल के बीच बिजली का हाइ टेंशन कॉन्टेन्ट्री वायर टूट कर लटका हुआ था. टाटा दानापुर एक्सप्रेस के चालक चंद्र किशोर सहाय और सहायक चालक प्रवीण कुमार की नजर अचानक इस पर पड़ी. चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक एवं पेंट्रो दबाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. तभी गाड़ी करीब 25 मीटर आगे बढ़ कर रुक गयी. तभी इसकी सूचना गिद्धौर रेल प्रबंधन को दिया.
ड्यूटी पर मौजूद सहायक स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार द्वारा इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गयी. घटना की खबर लगते ही लगभग 4: 40 बजे में रेल विभाग के टीआरडी की मेंटेनेंस टीम वहां पहुंच कर हाई टेंशन कॉन्टेन्ट्री वायर के मरम्मत कार्य मे जुट गये. घटना को लेकर रेल कर्मी और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गया था. जानकारी के अनुसार घटना के कारण टाटा दानापुर में अटैच सहायक रेल प्रबंधक अरबिंद रजक का सैलून भी खड़ी रही.
क्या कहते हैं सहायक स्टेशन प्रबंधक
इस बाबत सहायक स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित थे. उन्होंने बताया कि करीब तीन बजकर इकावन मिनट पर अप टाटा-दानापुर एक्सप्रेस आउटर पर खड़ी हुई थी. टूटे कॉन्टेन्ट्री वायर को मरम्मत करने के बाद उक्त रेलखंड पर 5:25 अपराहन में ट्रेनों का परिचालन शुरू करवा दिया गया है.
मोकामा स्टेशन पर इंटर लॉकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेन रहेगी रद्द तो कई के बदले गये रूट
झाझा, जमुई. पटना -हावड़ा मुख्य रेलखंड के मोकामा रेलवे स्टेशन पर 10 फरवरी से 19 फरवरी तक नॉन- इंटर लॉकिंग कार्य होने के चलते कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. तो कई ट्रेन को डायबर्ट कर चलाई जाएगी. पटना- कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13131अप/13132 डाउन, पटना- जसीडीह- पटना गाड़ी संख्या 63207अप/63208 डाउन एवं 63211 अप /63212 डाउन को रदद् कर दिया गया है.जबकि कुछ मुख्य ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाई जाएगी.जिसमें अमृतसर- हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13049 अप /13050 डाउन ,नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12303अप/12304 डाउन,श्रीगंगानगर- हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 अप /13008 डाउन, इलाहाबाद- हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12333 अप / 12334 डाउन, अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12317 अप /12318डाउन को झाझा- जसीडीह रूट के बजाय प्रधानखनता- गया -मुगलसराय होकर चलाई जाएगी.हटिया -पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18622/18621 को गोमो- मानपुर- गया होकर चलाई जाएगी.धनबाद- पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13331अप 16,17 एवं 19 फरवरी को गोमो- गया- जहानाबाद होकर जबकि पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13332 डाउन 16,17 एवं 19 फरवरी को गया- गोमो- धनबाद होकर चलेगी. मोकामा- हावड़ा सवारी गाड़ी संख्या 53049 अप/53050 डाउन किउल तक ही जाएगी व वहीं से खुलेगी. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक एमकेमिश्रा ने बताया कि मोकामा स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन को रद्द किया गया है.