खैरा : पूरे प्रखंड में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. थाना क्षेत्र के एक घनबेरिया गांव में बीते रविवार देर रात ठंड लगने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घनबेरिया निवासी स्व चाको सिंह के 33 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह की ठंड लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम लगभग 9:00 बजे के आसपास अचानक प्रमोद की तबीयत बिगड़ गयी. उसे उल्टी और दस्त होने लगा, जिसके बाद हम उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. जहां देर रात में उसकी मौत हो गयी.
बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में ठंड लगने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. इधर सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.