जमुई (चंद्रमंडीह) : बिहारके जमुई में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बिशनपुर मोड़ के समीप असंतुलित होकर मारुति वैगनअार कार पेड़ से जा टकरायी. जिससे उस पर सवार पांच लोगों की मौत मौके पर हो गयी. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर निवासी सह वाहन मालिक सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर देवघर से पूजा अर्चना कर अपनी वैगनआर कार संख्या बीआर06 एजी 4572 पर अपने पांच सहयोगियों के साथ सवार होकर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे.
इसी क्रम में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ के समीप असंतुलित होकर कार पेड़ से जा टकरायी जिससे उस पर सवार पांचो लोगों की मौत मोके पर हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं समाचार संप्रेषण तक चार लोगों का शिनाख्त नहीं हो पायी है.
https://www.youtube.com/watch?v=_NZw8CYtY7w