स्वास्थ्य कर्मी की रवैया से सदर अस्पताल की व्यवस्था पर उठा सवाल
Advertisement
अस्पताल में भर्ती मरीज को कर्मी ने निजी क्लिनिक में कराया भर्ती, होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य कर्मी की रवैया से सदर अस्पताल की व्यवस्था पर उठा सवाल जमुई : बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में जितना भी व्यवस्था की जाये, लेकिन जब अस्पताल में कार्यरत कर्मी ही इस व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे जाएं तो सवाल उठना लाजमी है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात […]
जमुई : बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में जितना भी व्यवस्था की जाये, लेकिन जब अस्पताल में कार्यरत कर्मी ही इस व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे जाएं तो सवाल उठना लाजमी है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात नगर क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ला निवासी बच्चन रावत ने पत्नी शकुनी देवी के इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने उसका इलाज भी किया. लेकिन एक घंटा बीतने के बाद भी उसे राहत नहीं मिलने पर मौजूद अस्पताल कर्मी ने निजी अस्पताल में भर्ती कराने का सलाह दे दी.
मरता क्या नहीं करता की तरह स्वास्थ्य कर्मी की देखरेख में उक्त महिला को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. लेकिन लगभग एका घंटे के बाद उक्त मरीज का एक परिजन हालचाल जानने जब सदर अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल से गायब पाया. पूरी जानकारी लेने के बाद उसने सिविल सर्जन से शिकायत कर दी.
सिविल सर्जन के त्वरित एक्शन लेने के बाद अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में उक्त कर्मी ने पुनः मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती करवा कर फरार हो गया. इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहन दास ने बताया कि प्रदीप कुमार नामक उक्त कर्मी की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ कार्य करने वाले चाहे कोई भी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement