गिद्धौर : बीते रविवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर झाझा स्टैंड के समीप एक अनियंत्रित ट्रक वाहन के चपेट में आने से पतसंडा निवासी व्यवसायी नीरज कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार रोज की तरह नीरज अपने ठेले पर बादाम बेचकर घर जा रहा था. इसी क्रम में घर से महज कुछ ही दूरी पर झाझा की ओर से आ रहे वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में ठेला को तोड़ते हुए उक्त वाहन युवक को रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वाहन में फंसने के बाद उक्त व्यवसायी करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया. घटना के बाद मुख्य राज्यमार्ग पर लोगों का भारी भीड़ जमा होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उक्त वाहन की खोजबीन में जुट गयी. घटना से पीड़ित के परिजनों में मातम छाया हुआ है.
BREAKING NEWS
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
गिद्धौर : बीते रविवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के गिद्धौर-झाझा मुख्य राजमार्ग पर झाझा स्टैंड के समीप एक अनियंत्रित ट्रक वाहन के चपेट में आने से पतसंडा निवासी व्यवसायी नीरज कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार रोज की तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement