22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला प्रताड़ना पर केतरु नवादा मुख्य राजमार्ग को किया जाम

दो युवकों ने महिला के घर में घुस कर की थी मारपीट आरोपितों पर कार्रवाई करने में पुलिस शिथिल न्याय नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण गिद्धौर : केतरू नवादा गांव के दर्जनों महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में एनएच 333 ए को तीन घंटों तक जाम कर गिद्धौर झाझा मुख्य […]

दो युवकों ने महिला के घर में घुस कर की थी मारपीट

आरोपितों पर कार्रवाई करने में पुलिस शिथिल
न्याय नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण
गिद्धौर : केतरू नवादा गांव के दर्जनों महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में एनएच 333 ए को तीन घंटों तक जाम कर गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर यातायात को बाधित कर दिया. जानकारी के अनुसार केतरू नवादा निवासी नीलम देवी पति स्व सिंघेश्वर राम के साथ गांव के ही श्रीराम राम एवं अरविंद राम ने बुरी की नीयत से नीलम देवी के घर घुसकर बेरहमी से मारपीट की थी. इस घटना को लेकर गिद्धौर थाना पुलिस पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर केतरू नवादा ग्राामवासी उग्र होकर गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग को केतरू नवादा गांव के समीप मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया.
सड़क जाम कर रही पीड़िता नीलम देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की संध्या मैं अपनी सास मुन्नी देवी, पुत्री पूनम कुमारी एवं अनुराधा कुमारी के साथ घर में खाना बना रही थी. अचानक केतरू नवादा गांव के श्रीराम राम एवं अरविंद राम जबरन मेरे घर में घुसकर गलत नीयत से मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे. उनके द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का विरोध करने एवं हल्ला गुल्ला मेरे द्वारा किया गया तो श्रीराम राम व अरविंद राम द्वारा मुझे और मेरी सास मुन्नी देवी को लोहे के रड से बेहरमी से पीटा, मेरे घर में इंदिरा आवास निर्माण की रखे 45 हजार रुपये की राशि को जबरन छीन लिया. मारपीट के दौरान मेरे हाथ, चेहरे पर चोटें आई हैं, एवं मेरी सास का कमर टूट गया. पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि आसपास के लोग जबतक मेरी मदद को आये तब तक दोनों पिस्तौल लहराते हुए भाग खड़े हुए. नीलम देवी ने बताया कि उक्त घटना की सूचना मेरे द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट के साथ रविवार को ही दे दी गयी है. आजतक स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर नहीं की गयी है. जबकि दोनों आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं जाम की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार जाम स्थल पर पहुंच पीड़िता महिला को न्याय का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया. तब जाकर मुख्य राजमार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें