जमुई. होली पर्व को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया के समीप से ट्रक से 1071 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि रेकी कर रहे एक लग्जरी वाहन मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार चालक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा ढकटा गांव निवासी गंगा प्रसाद महतो के पुत्र राजेश कुमार महतो है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि महादेव सिमरिया के समीप से मंगलवार की सुबह ट्रक से 123 कार्टन में 2820 बोतल यानि 1071 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शराब झारखंड के हजारीबाग से जमुई की रास्ते बेगूसराय लायी जा रही थी. जहां आशु ठाकुर नामक व्यक्ति को देना था. फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में एसआई धर्मवीर कुमार वन, एएसआई रामकेलाश महतो सहित अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

