9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनरा बैंक से एक लाख 11 हजार की चोरी

चोरों ने चोरी के दौरान वॉल्ट व टाइम लॉकर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. झाझा (जमुई) : थाना क्षेत्र के रजला गांव स्थित केनरा बैंक में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने वाल्ट रूम में रखे बक्सा को तोड़ कर एक लाख, 10 हजार, नो सौ 18 रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध […]

चोरों ने चोरी के दौरान वॉल्ट व टाइम लॉकर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

झाझा (जमुई) : थाना क्षेत्र के रजला गांव स्थित केनरा बैंक में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने वाल्ट रूम में रखे बक्सा को तोड़ कर एक लाख, 10 हजार, नो सौ 18 रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में रजला कैनरा शाखा प्रभारी ओंकार रविदास ने बताया कि दुर्गा पूजा एवं गांधी जयंती के बाद जब बैंक परिसर का मुख्य दरवाजा खोल कर अंदर गये तो देखा कि पीछे की खिड़की टूटी हुई हालात में खुली हुई है.
वाल्ट रूम का ग्रील गेट व लकड़ी का दरवाजा खुला हुआ है. दोनों का ताला टूटा हालात में पड़ा है. उन्होंने बताया कि वॉल्ट व टाइम लॉकर को भी क्षतग्रिस्त कर दिया गया है. शाखा प्रभारी ने बताया कि वॉल्ट में रखा बक्सा को तोड़ कर चोरों ने उसमें रखा एक लाख, दस हजार नो सौ 18 रुपये चोरों ने उड़ा लिये. चोरों ने अलार्म सिस्टम भी तोड़ दिया.
इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. इस घटना में शामिल चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
चोरों ने अलार्म सिस्टम को किया क्षतिग्रस्त
शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के िखलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
झाझा आसापस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें