जमुई : जिले में गुरुवार को भी इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप रही. जिसके कारण जिले के लोगों को शहर की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए व्हाटस एप या फेसबुक को छोड़ कर एक दूसरे से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करना पड़ा. वहीं लोग यह भी कहते नजर आये की न जाने कब इंटरनेट सेवा बहाल होगी इसको लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है.
जिसके कारण लोगों को इंटरनेट से जुड़े हुए अपने काम-काज को निबटाने में या कोई आवश्यक संदेश एक जगह से दूसरी जगह भेजने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो यह भी कहते नजर आये की इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण हम किसी भी तकनीकी काम को सही से नहीं कर पा रहे हैं.
लगातार पांचवें दिन इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण सभी सरकारी कार्यालयों में भी काम काज पूरी तरह से बाधित रहा और सभी सरकारी कार्यालय के आवश्यक संदेश का एक जगह से दूसरी जगह आदान प्रदान सही तरीके से नहीं हो पाने के कारण ही कर्मी काफी परेशान नजर आये. वहीं कई कर्मी यह कहते दिखे कि जब तक इंटरनेट सेवा सही तरीके से बहाल नहीं होगा तब तक किसी भी काम को ठीक ठीक करना संभव नहीं है. इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण कार्यालय कर्मी आपस में बैठ कर शहर की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा में मशगूल दिखे.