30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में दुकानदार पर किया जानलेवा हमला

अपराध . नशे में धुत दबंगों ने दिया घटना को अंजाम पान दुकान में वाहन का धक्का लगने के बाद मामले ने तूल पकड़ा. नशे में धुत लोगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा. गिद्धौर : थाना परिसर से सटे एक पान दुकानदार से उत्पन्न हुए मामूली विवाद पर नशे में धुत दबंगों ने पान […]

अपराध . नशे में धुत दबंगों ने दिया घटना को अंजाम

पान दुकान में वाहन का धक्का लगने के बाद मामले ने तूल पकड़ा. नशे में धुत लोगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा.
गिद्धौर : थाना परिसर से सटे एक पान दुकानदार से उत्पन्न हुए मामूली विवाद पर नशे में धुत दबंगों ने पान दुकानदार को लाठी डंडे व ईंट पत्थर से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया. जानकारी के अनुसार गिद्धौर के रविदास टोला निवासी दिनेश रविदास के 18 साल के पुत्र राजकुमार रविदास विजयादशमी के दिन अपने पान की दुकान पर बैठा था कि झाझा की तरफ से आ रही बिना नंबर की एक महिन्द्रा जीतो मैक्सी के नशे में धुत चालक द्वारा उक्त दुकानदार के दुकान में जानबूझ कर ठोकर मार दी.
हजारों की लूट
पान दुकानदार राजकुमार रविदास द्वारा विरोध करने पर उक्त मैक्सी चालक व मैक्सी पर सवार चार अन्य दंबगों द्वारा दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी व उसके दुकान में तोड़फोड़ कर दुकान में रखे गल्ले से लगभग पांच हजार रुपये लूट लिये व दुकान से खीचकर दुाकनदार राजकुमार को अपने साथ जबरन गाड़ी में बिठा चलते बना. किसी तरह से दबंगों के चंगुल से भाग खड़े हुए पीड़ित दुकानदार राजकुमार रविदास ने रोते हुए बताया कि गिद्धौर से गंगरा गांव जाने के सुनसान पुलिया के पास बने मंदिर के निकट ऑटो
चालक व अन्य चार दबंगों ने मुझे मार कर अधमरा कर दिया और गले में पट्टा लगाकर खींचने लगा कि इसी दरम्यान में उक्त रास्ते पर ग्रामीणों को आते देख ऑटो पर सवार हो सभी लोग भाग खड़े हुए. किसी तरह से जान बचाकर कर मैं घर पहुंचा. सही समय पर उक्त सड़क पर मार्ग पर अगर ग्रामीणों की चहलकदमी नहीं होती तो आज मेरी जान चली जाती. पीड़ित ने बताया कि उक्त मामले की लिखित गिद्धौर थाना पुलिस से की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने आवेदन दिया है. आरोपितों पर समुचित कार्रवाई की जायेगी.
ब्रजेश कुमार, थानाध्यक्ष, गिद्धौर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें