20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जयमाला की हो रही थी तैयारी, शॉर्ट सर्कट से मैरेज हॉल में लगी आग, लोगों ने भागकर किसी तरह बचायी जान

Bihar News शादी समारोह में आये लोग आग लगने के बाद भागने लगे खासकर महिलाओं व बच्चे इधर-उधर जान बचाकर हॉल के बाहर निकल गये. आग से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी है.

Bihar News: रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड संपर्क पथ स्थित महाराजा गार्डन मैरेज हॉल में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग सबसे पहले मैरेज हॉल के मेन गेट में लगी और देखते ही धीरे-धीरे अंदर की ओर फैलने लगी. दरअसल, अंदर शादी समारोह चल रहा था और जयमाला की तैयारी चल रही थी. लेकिन, अचानक आग देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

जैसे ही घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी. फायर कर्मी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि आग काफी भीषण था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. अबतक की मिली जानकारी से यह बात सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. करीब 45 मिनट मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि अचानक मैरेज हॉल में आग पकड़ लिया है और स्टेज के पास जलने लगा.

लोगों ने भागकर किसी तरह बचायी अपनी जान

समारोह में आये लोग आग लगने के बाद भागने लगे खासकर महिलाओं व बच्चे इधर-उधर जान बचाकर हॉल के बाहर निकल गये. आग से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. मेन गेट व अंदर मे काफी महंगे सजावट के काम किये गये थे. शुक्र था कि आग ज्यादा अंदर की ओर नहीं फैल सका.

Also Read: खुलासा: तृतीय वर्ग के कर्मचारी पर कमाई में सबसे आगे, राजेश गुप्ता से ढाई गुनी ज्यादा अवैध संपत्ति एलइओ के पास

शादी समारोह शामिल लोग व दूल्हे-दुल्हन सारे सामान लेकर बाहर आ गये थे. वही समारोह में शामिल कुछ लोगों ने बताया कि पटाखे की चिंगारी से आग लगी है. अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel