11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार इन्वेस्टर्स मीट में उद्योग मंत्री ने निवेशकों से कहा- आइए, देखिए, जानिए, समझिए फिर उद्योग लगाइए

महासेठ ने कहा कि रोजी-रोजगार के क्षेत्र में बिहार को आगे ले जाना है. देश-दुनिया में जो बिहार के लोग हैं, उन्हें आपस में जोड़ना है. बिहार संभावनाओं की भूमि है.

बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उद्योगपतियों से बिहार में निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार का औद्योगिक परिदृश्य बेहतरीन है. यहां आइए, देखिए, जानिए, समझिए. इसके बाद अपनी राय कायम कीजिये. महासेठ शनिवार को उद्योग विभाग की ओर से अधिवेशन भवन में आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2023 में बोल रहे थे. इसमें पूरे प्रदेश के 200 से अधिक निवेशकों और उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया.

उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन

उद्योग मंत्री ने कहा है कि बिहार की उद्योग नीतियों के बारे में उद्यमियों को बेहतर तरीके से जानकारी देने, उद्यमियों को जोड़ने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है. बिहार में निवेश से पहले सभी निवेशकों को यहां आकर यहां की आधारभूत संरचना और औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना करना चाहिए. महासेठ ने कहा कि रोजी-रोजगार के क्षेत्र में बिहार को आगे ले जाना है. देश-दुनिया में जो बिहार के लोग हैं, उन्हें आपस में जोड़ना है. बिहार संभावनाओं की भूमि है. सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बिहार आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि नौकरी करेंगे तो सिर्फ अपना पेट पालेंगे. उद्योग लगायेंगे, तो सैकड़ों दूसरों लोगों को रोजगार देंगे.

कृषि विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंदर ने कृषि क्षेत्र में निवेश एवं कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर एसबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, तकनीकी विकास निदेशालय के निदेशक संजीव कुमार, हथकरघा एवं रेशम तथा खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

13 औद्योगिक क्षेत्रों में 24 लाख वर्गफुट का प्लग एंड प्ले

इस मौके पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक ने कहा कि 13 औद्योगिक क्षेत्रों में लगभग 24 लाख वर्ग फीट का प्लग एंड प्ले बनाया जा रहा है. यहां उद्योगपति अपनी मशीनें लगाकर उत्पादन चंद दिनों में ही प्रारंभ कर सकते हैं. मुजफ्फरपुर के बैग कलस्टर और टेक्सटाइल कलस्टर में कई उद्यमियों ने 40 से 45 दिनों के अंदर उत्पादन प्रारंभ किया.

Also Read: बिहार : अब मोबाइल पर मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, सीएम नीतीश कुमार ने ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप किया लॉन्च
शानदार सड़कें, बिजली की आपूर्ति भी बेहतर : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहार का रोड नेटवर्क शानदार है. उद्योगों के लिए हम लगातार बिजली की सप्लाई करने में सक्षम हैं. बियाडा के औद्योगिक क्षेत्रों में डेडीकेटेड फीडर द्वारा बिजली सप्लाई की जा रही है. बिहार में रेलवे का नेटवर्क भी अच्छा है और राज्य के अंदर तीन हवाई अड्डे भी हैं. राज्य की सीमा पर चार दूसरे एयरपोर्ट हैं. उन्होंने कहा कि बैंक भी बिहार में रुचि ले रहे हैं और उद्यमियों की सहायता के लिये तत्पर हैं. उद्योग लगाकर खुद खुशहाल बनें, अपने परिवार को खुशहाल बनाएं. राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जायें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel