9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Income Tax Raid में ज्वेलरी ग्रुप के तहखाने से मिले 23 किलो सोना और 48 किलो चांदी..

Income Tax Raid में ज्वेलरी ग्रुप के यहां से 23 किलो से अधिक सोना, 48 किलो से अधिक चांदी जब्त की गयी है. करोड़ों के हीरे की खरीद के पेपर भी छिपाकर रखे गये थे. सेल और परचेज के कागज खंगालने पर अवैध खरीद-बिक्री का मामला भी उजागर हुआ है.

साकार ग्रुप ऑफ कंपनी, वीनस ग्रुप ऑफ कंपनी और हीरा-पन्ना ज्वेलरी ग्रुप के यहां गुरुवार सुबह से शुरू ही आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार को अपने अंजाम पर पहुंच गयी. आयकर विभाग टीम ने इनके ठिकानों से बडी संख्या में दस्तावेज, कंप्यूटर डाटा आदि ले गयी है. हीरा-पन्ना ज्वेलर्स के तीन ठिकानों पर हुई कार्रवाई में 45 से 55 करोड़ रुपये तक की टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है. इसके दो शो रूम में गुप्त अलमारियां मिली हैं. इसमें जेवरात और सोना-चांदी छुपा कर रखे गये थे. गुप्त तहखाने से 23 किलो से अधिक सोना, 48 किलो से अधिक चांदी जब्त की गयी है. करोड़ों के हीरे की खरीद के पेपर भी छिपाकर रखे गये थे. सेल और परचेज के कागज खंगालने पर अवैध खरीद-बिक्री का मामला भी उजागर हुआ है. कई पेपर ऐसे थे जो बता रहे हैं कि कुछ ग्राहक बार-बार यहां से सोने के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं.

साकार ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेश्क और उद्योग मंत्री के करीबी जेएन गुप्ता के घर से दो सूटकेस पेपर जब्त किये गये हैं. आइटी विभाग ने ऑडी सहित महंगी गाड़ियों का जो काफिला यहां पाया, उसके कागज भी खंगाले हैं. गुप्ता परिवार के यहां देश के विभिन्न स्थानों पर निवेश के प्रमाण मिले हैं. इनमें कुछ प्रॉपर्टी ऐसी बतायी जा रही हैं, जिसके वास्तविक मालिक कोई और हैं. करोड़ों की संपत्ति, कर चोरी और बेनामी संपत्ति की इस जांच में कितना कैश बरामद हुआ, कितने जेवरात और अन्य संपत्तियां सीज की गयीं, आयकर अधिकारियों ने इसका ब्योरा नहीं दिया है. कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. आयकर विभाग की करीब 40 टीमों ने पटना और बिहार के अन्य इलाकों में तीन दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel