30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया: दहेज में नहीं मिली बुलेट, तो शौहर ने फोन पर दिया तीन तलाक, 6 महीने पहले हुई थी शादी

अररिया: जिले के बरहट गांव निवासी मुश्ताक की बेटी गुलफशा की शादी 15 नवम्बर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से फरसाडांगी गांव के मूसा के बेटे मो. राजा से शादी हुई थी. शादी के बाद शौहर ने बुलेट की मांग की. बुलेट देने में असमर्थता जताने पर शौहर का व्यवहार बदल गया.

अररिया: दहेज में मनपंसद बाइक न मिलने से नाराज एक आदमी ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को महज 6 महीने ही हुए थे. यह घटना 29 मार्च की है. इस बीच पंचायत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास किया गया. लेकिन इसका कोई हल नहीं निकलने के बाद पीड़िता ने बुधवार को शौहर मो. राजा, ससुर मूसा और सास शबनम के खिलाफ केस दर्ज कराया है.  

15 नवम्बर 2024 को हुई था शादी

अररिया जिले के  बरहट गांव निवासी मुश्ताक की बेटी  गुलफशा की शादी 15 नवम्बर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से फरसाडांगी गांव के मूसा के बेटे मो. राजा से शादी हुई थी. शादी के समय दहेज के तौर पर कैश दो लाख रुपये भी दिये गये थे. उनकी रुकसदी भी नहीं हुई थी. गुलफशा ने बताया कि रुकसदी ईद के बाद करने पर सहमति हुई थी. जिसके बाद उनके पति से मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी. कुछ दिनों बाद फरवरी 2025 में रमजान शुरू होने से पहले पति ने बुलेट की मांग की. बुलेट देने में असमर्थता जताने पर उनका व्यवहार बदल गया. मैसेज से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. तीन मार्च 2025 को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ही बार में तीन तलाक लिखकर वैवाहिक संबंध समाप्त करने की बात लिख दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस 

इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई. इसमें उनके पति ने तीन तलाक देने की बात स्वीकर की. सास-ससुर ने अपने बेटे के इस गलती को भी जायज ठहरा दिया. इस दौरान लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही गलत नियत से मेरा फोटो वाइरल करने और आत्महत्या के लिए इंटरनेट के माध्यम से उकसाने लगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट, फोरलेन समेत देंगे अरबों की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel