17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ढाई घंटे तक डिप्टी सीएम के गेट पर बैठे रहे सैकड़ों लोग, आधे घंटे की मुलाकात के बाद 30 को निर्णय

डिप्टी सीएम के आवास के गेट पर बैठने से रास्ता बंद हो गया. लोगों का विरोध होता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. करीब 10 बजे राजीव नगर के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मुलाकात की.

पटना. नेपाली नगर में 20 एकड़ जमीन पर बने मकान खाली करने के सदर सीओ के नोटिस के विरोध में रविवार को लोगों ने देशरत्न मार्ग स्थित डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास का घेराव किया. सुबह साढ़े आठ बजे करीब 200 की संख्या में राजीव नगर और नेपाली नगर के लोग डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे. लोग सीओ की ओर से दीघा-आशियाना रोड के पश्चिम स्थित नेपाली नगर के कंचनपुरी में 20 एकड़ जमीन पर बने करीब 70 से अधिक मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस देने का विरोध कर रहे थे. डिप्टी सीएम के आवास के गेट पर बैठने से रास्ता बंद हो गया. लोगों का विरोध होता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. करीब 10 बजे राजीव नगर के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मुलाकात की.

संघर्ष समिति ने कहा-जारी रहेगा आंदोलन

मुलाकात के बाद करीब 11 बजे के सभी लोग लौट गये. इसके बाद शिष्टमंडल में गये श्रीनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, लालटुना झा, गजेंद्र सिंह, मोनी कुमार, वकील मंगलम, कंचन सिंह, इंदु देवी, वीरेंद्र कुमार और मिडिया प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सारी बातों को गौर से सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों को कहा है कि 30 जून को सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीयों के साथ बैठक तय करें. बने हुए मकानों को तोड़ना आसान नहीं है. उन्होंने विधायक संजीव चौरसिया से इस पर चर्चा होते रहने की बात कही. लोगों ने बताया कि डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद भी राजीव नगर और नेपाली नगर के लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे. संघर्ष समिति अपना निर्धारित आंदोलन करती रहेगी. जब तक समस्या का निदान नहीं हो जाये, लोग सड़कों पर आते रहेंगे. इस क्रम में सोमवार की सुबह को प्रभात फेरी निकाली जायेगी.

Also Read: पटना के ड्रग इंस्पेक्टर की बेंगलुरु नोएडा और रांची में भी संपत्ति, बरामद नकदी चार करोड़ से ऊपर पहुंची
क्या है मामला

29 अप्रैल को सदर सीओ ने नेपाली नगर के कंचनपुरी के 20 एकड़ जमीन पर स्थित 70 से अधिक मकानों को अतिक्रमण करार देते हुए अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया था. इसके बाद वहां के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. करीब तीन बार सीओ सदर के स्तर से सुनवाई के बाद दोबारा 23 जून को सीओ की ओर से नोटिस जारी किया और सभी संबंधित लोगों को एक सप्ताह में मकान खाली करने का निर्देश दिया गया. मकान खाली नहीं करने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की बात कही गयी. इसके बाद से उस क्षेत्र के लोग उग्र हो गये और आंदोलन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें