Bihar: अपनी यूनिक टीचिंग स्टाइल और बेबाकी के लिए पटना के खान सर पूरे देश में फेमस है. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बच्चों को पढ़ाकर उनकी मंजिल दिलाने वाले खान सर खुद कितना पढ़ें लिखे हैं और उनका नाम क्या है? अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

कितना पढ़े हैं खान सर?
अपनी पढ़ाई को लेकर खान सर ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई सीबीएसी से की. इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई यूपी बोर्ड से पास की. स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय का रूख किया और यहां से उन्होंने बी.एससी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन करने के बाद खान सर ने जियोग्राफी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वह मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए गुजरात का रूख किया.

सेना में जाना चाहते थे खान सर
इसी इंटरव्यू में खान सर ने खुलासा किया कि वह जब छोटे थे तो सेना में अफसर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने एग्जाम भी दिया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद उन्होंने एकेडमिक का रास्ता चुना और आज उनके पढ़ाए हुए छात्र सेना के साथ ही पुलिस और कई दूसरे विभाग में बड़े पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पटना नहीं यूपी के रहने वाले हैं खान सर
खान सर ने खुलासा किया था कि वह पटना या बिहार के नहीं बल्कि यूपी के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1993 में देवरिया के रहने वाले हैं. उनका असली नाम फैसल खान है. फिलहाल वह पटना में खान ग्लोबल स्टडीज नाम की कोचिंग सेंटर को चला रहे हैं, जो कि पटना के अलावा राजधानी दिल्ली में भी है.