Bettiah Hospital News: कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो काफी तीजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति एक शव को सीढ़ियों पर खींच रहे हैं. वीडियो में ये साफ है कि को शव को ऊपर ले जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वीडियो के अंत में यह दिखाई देता है है कि मौके पर मौजूद कुछ लोग या तो नाक-मुंह बंद कर रहे हैं या वीडियो बना रहे हैं.
क्या है पूरा मामला ?
ये वीडियो बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) का है. मृतक की पहचान 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी कैलाश प्रसाद के रूप में हुई है, जो शुक्रवार दोपहर से लापता थे. सोमवार को नौतन रोड स्थित श्रीराम नगर के पास एक गड्ढे से उनका शव बरामद किया गया. शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे शुरुआत में पहचान मुश्किल हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Also read: 15 और राजनीतिक दलों की मान्यता रद करने की तैयारी में चुनाव आयोग, नोटिस जारी
अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पोस्टमार्टम के बाद मास्क पहने दो लोग कैलाश प्रसाद के शव को पैरों से पकड़कर घसीटते हुए मॉर्चुरी तक ले जाते दिखाई दिए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों व्यक्ति अस्पताल के कर्मचारी थे या पुलिसकर्मी. अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती का कहना है कि शव घसीटने वालों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

