30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: जमुई में प्रखंड कार्यालय परिसर को डायनामाइट से उड़ाने वाला नक्सली गिरफ्तार, झारखण्ड का भी रहा आतंक

जमुई के खैरा प्रखंड कार्यालय परिसर को उड़ाने और कई हिंसक वारदात को अंजाम देने वाले हार्डकोर नक्सली दिलीप दास उर्फ राकेश दा की गिरफ्तारी हो गयी है. कचहरी चौक के पास भीड़ में वह छिपने का प्रयास कर रहा था. जिसे पुलिस ने धर दबोचा.

जमुई. वर्ष 2012 में खैरा प्रखंड कार्यालय परिसर को उड़ाने तथा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई हिंसक वारदात को अंजाम देने वाले हार्डकोर नक्सली दिलीप दास उर्फ राकेश दा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जमुई कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया.

भीड़ में दिखा नक्सली दिलीप दास

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सोनो थाना क्षेत्र के डोकली गांव निवासी राकेश दा उर्फ दिलीप दास, पिता राजेंद्र दास उर्फ डोमन दास किसी विशेष कार्य योजना के लिए जमुई के शहरी क्षेत्र में भ्रमण शील है. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर सर्च अभियान के संचालन की कार्ययोजना बनाई गई. उक्त टीम जब कचहरी चौक के पास पहुंची तब वहां भीड़ में से एक व्यक्ति का मूवमेंट संदेहास्पद लगा. पुलिस पार्टी के द्वारा उक्त व्यक्ति पर विशेष नजर बनाई गई थी.

भागने का प्रयास करने लगा नक्सली

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को देखते ही वह छिपते हुए भीड़ का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगा. परंतु क्विक एक्शन करते हुए उक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ की गई तब उसने अपनी पहचान राकेश दा उर्फ दिलीप दास के रूप में बताई.

90 के दशक में भी रहा हावी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि वर्ष 2015 में दिलीप दास को बिहार झारखंड सीमांत जोनल कमिटी में जोनल कमिटी मेंबर का दर्जा दिया गया था. यह कुछ माओवादियों से एक है जिसने शुरुआती दिनों से ही क्रांतिकारी गतिविधियां शुरू कर दी थी. 90 के दशक में कम्युनिस्ट लीग और रिवॉल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हुआ.

Also Read: बिहार: बांका में पोस्टेड महिला डॉक्टर ने जमुई में की खुदकुशी, पंखे से फंदा लगाकर दे दी अपनी जान
हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा एवं करुणा दी के दस्ते का अहम सदस्य

2003 में एक प्रमुख कम्युनिस्ट विचारक के माध्यम से भारत नौजवान सभा में शामिल हुआ. 2007 में बीड़ी मजदूर संगठन सोनो में शामिल हुआ एवं सरकार विरोधी आंदोलन में इसकी सक्रिय भूमिका रही. दिलीप दास ने स्वीकार किया कि हार्डकोर नक्सली पिंटू राणा एवं करुणा दी के दस्ते का अहम सदस्य रहते हुए इसने कई नक्सल वारदातों को अंजाम दिया था. जमुई के अलावा देवघर, गिरिडीह और बांका के क्षेत्र में भी संगठन के लिए काम कर रहा था तथा इन क्षेत्रों में नक्सल प्रभाव को पुनः पुनर्जीवित करने के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जमीनी स्तर पर काम कर रहा था.

आपत्तिजनक सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से नक्सली साहित्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की राजनीतिक प्रस्ताव की पुस्तक, लाल झंडा, मार्क्सवाद लेनिनवाद की पुस्तक सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया है.

खैरा प्रखंड कार्यालय परिसर को बम से उड़ाया

गिरफ्तार नक्सली पर खैरा, सोनो, सिमुलतला, झाझा, चकाई, चंद्रमंडीह सहित विभिन्न थानों में एक दर्जन से भी अन्य मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2012 में खैरा थाना क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय परिसर को नक्सलियों ने बम विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस मामले में दिलीप दास की संलिप्तता रही थी तथा इसे लेकर खैरा थाना कांड संख्या 50/12 में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

छापेमारी दल में ये रहे शामिल

नक्सली की गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक ने एक बड़ी उपलब्धि बताई है. छापेमारी दल में पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ओंकार नाथ सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अभिषेक कुमार सिंह, सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, जमुई सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, सहित सदर थाना एवं सोनो थाना के पुलिस कर्मी, एसटीएफ की टीम तथा जिला आसूचना इकाई टीम के सदस्य शामिल रहे.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें