जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र जलालपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ठोकर से स्कूटी सवार सवार युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. घायल को महुआ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किर दिया. मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र शेरपुर मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 चक हरिराम अख्तियारपुर के आनंद किशोर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार उर्फ चुन्नू के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के चाचा पवन कुमार ने बताया कि विवेक कुमार सुबह अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने जंदाहा जलालपुर स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था. इसी दौरान घने कुहासे की वजह से महुआ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात चार चक्का वाहन और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जब तक जुटते चालक गाड़ी लेकर फरार हो चुका था. लोगों ने घटना की सूचना जंदाहा थाने की पुलिस को दी और युवक को इलाज के लिए महुआ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में युवक का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौत की सूचना पाकर पहुंचे जंदाहा थाने के अवर निरीक्षक नीरज कुमार सिंह मामले की छानबीन में जुट गये. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
पत्नी प्राथमिक विद्यालय में हैं शिक्षिका
मृतक के परिजनों ने बताया कि विवेक कुमार उर्फ चुन्नू एक भाई और चार बहन में सबसे बड़ा था. मृतक की पत्नी नीतू कुमारी अपने मायका महुआ थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर बखरी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. मृतक की मां मीता देवी एवं पत्नी नीतू अपनी पत्नी का शव देख रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी मऔर दो मासूम बेटों को छोड़ कर चला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

