हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला मोहल्ले में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. युवक घर से पटना के खगौल चला गया. इस मामले में युवक के पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. प्राथमिकी दर्ज हाेने के महज तीन घंटे के भीतर पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने शुक्रवार को मीडिया को दी. एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला निवासी विरेंद्र पंडित ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उसके पुत्र चंदन कुमार का किसी ने अपहरण कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. अपहृत युवक का पता लगाने एवं उसे बरामद करने के लिए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी की एक टीम बनायी गयी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. एसडीपीओ ने बताया कि टीम के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान तथा युवक मोबाइल लोकेशन के आधार पर महज तीन घंटे के अंदर पटना जिला के खगौल से सकुशल बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान युवक ने बताई पूरी सच्चाई एसडीपीओ ने बताया कि बरामद युवक से पुलिस ने पूछताछ करने पर पहले उसने अपहरण की बात बतायी. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की तो युवक ने पूरी सच्चाई बता दी. बताया कि गुरुवार की देर रात उसकी पत्नी से उसका विवाद हुआ था. जिसके बाद परिजनों को बिना बताए ही वह खगौल जा कर अपना मोबाइल बंद कर दिया था. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है