वैशाली. शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से शनिवार को चिंतामणिपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद आरोपित पिंटु कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिंतामणिपुर गांव में अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण एवं बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की. इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

