पातेपुर . तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान डभैच्छ गांव निवासी नितेश कुमार राम की 20 वर्षीय पत्नी पूनम कुमारी के रूप में हुई है. उसकी मौत की खबर मिलते ही मायके के परिजन तिसीऔता थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी. मायके वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने का आरोप लगाया है. मायके वालों के साथ श्मशान पहुंची पुलिस ने वहां एफएसएल टीम को बुलाकर जले हुए शव से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा.
नौ महीने पहले हुई थी शादी
नौ महीने पहले मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की बहन पूनम कुमारी की शादी डभैच्छ गांव के नितेश कुमार राम के साथ हुई थी. शादी के समय पूनम के भाई ने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार आदि दिये थे, लेकिन ससुरालवाले दहेज में और सामान की मांग कर रहे थे. आरोप है कि शादी के बाद पति नितेश कमाने के लिए परदेश चला गया, जिसके बाद सास बार-बार दहेज की मांग करते हुए पूनम को प्रताड़ित करती थी. इसको लेकर कई बार पंचायत में समझौता भी हुआ था. मृतका की भाभी रंजू देवी ने बताया कि रविवार की शाम को फोन पर पूनम से बात हुई थी. उस समय सब कुछ सामान्य था. लेकिन सुबह एक रिश्तेदार से जानकारी मिली कि पूनम की हत्या कर शव को जला दिया गया है. यह सुनते ही मायके के लोग रोते-बिलखते डभैच्छ गांव पहुंचे, लेकिन मृतका के ससुरालवाले घर बंद कर फरार हो चुके थे.इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि डभैच्छ गांव में विवाहिता की हत्या कर शव जलाने की सूचना मिली थी. मायकेवालों ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है, जबकि प्रारंभिक जांच में खुदकुशी के बाद शव जलाने की बात सामने आयी. फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेजे गये हैं. मायकेवालों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है