लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा रामराय गांव में बाइक सवार दो ठग ने आभूषण व बर्तन की खरीद-बिक्री व साफ करने के नाम पर एक महिला से करीब तीन लाख रुपये की सोने की अंगूठी और सोने की चेन की ठगी कर ली. जबतक महिला को ठगी का अहसास होता, ठग वहां से फरार हो चुका था. इसकी जानकारी मिलने पर घर वालों व स्थानीय लोगों ने दोनों ठग की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. घटना बीते गुरुवार की बतायी गयी है. इसकी सूचना पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने भी घटना की जांच की. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सिरसा राम राय गांव के वार्ड नंबर पंचम में स्थित में मिथलेश सिंह की बेटी मोनी सिंह अपने दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान बाइक सवार दो ठग वहां पहुंचे. खुद को फेरीवाला बताकर पुराना बर्तन के बदले नया बर्तन बदलने और आभूषण को साफ करने वाला बताया. मोनी उनके झांसे में आ गयी. उसने अपने गले की सोने की चेन और अंगूठी, उन्हें साफ करने के लिए दे दिया. इसी दौरान वह घर के अंदर चाय बनाने चली गयी, जब बाहर निकली, तो दोनों ठग वहां से गायब थे. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मोनी और उसके भाई राहुल ने बताया कि सात मार्च को छोटे भाई विक्रम सिंह की शादी है. छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए मोनी अपने मायके आयी हुई है. माेनी ने बताया कि दोनों ठग को आभूषण साफ करने के लिए देकर वह उनके लिए चाय बनाने चली गयी थी. इसी दौरान दोनों ठग करीब तीन लाख रुपये के आभूषण लेकर भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है