हाजीपुर. जिले में गेहूं की कटनी शुरु होने के साथ ही सहकारिता विभाग गेहूं की खरीददारी करने की तैयारी में जुट गयी है. इसके लिए विभाग ने जिले में कुल 81 पैक्सों की मैपिंग की है. चयनित पैक्स के माध्यम से एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं की खरीददारी की जायेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद के लिए विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. जारी गाइड लाइन में पैक्स के माध्यम से गेहूं खरीदने का आदेश दिया गया है. जिसमें सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के आदेशानुसार एक अप्रैल से गेहूं की खरीददारी शुरु करनी है. इसके लिए जिले के चयनित पैक्स अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. बताया गया कि मंगलवार को पातेपुर में पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीददारी का शुभारंभ किया जायेगा. विभाग की गाइड लाइन के अनुसार कोई भी किसान अपनी मर्जी के अनुसार पैक्स में अपनी गेहूं बेच सकते है. धान की तरह इस बार गेहूं बेचने के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है. इसके लिए किसान का विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. बीते साल मात्र 78 मीट्रिक टन गेहूं की हुई थी खरीददारी डीसीओ ने बताया कि सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य बाजार भाव से कम होने के कारण किसान पैक्स में अपना उत्पाद बेचना नहीं चाहते है. इसके कारण बीते साल निर्धारित समयावधि में मार्च 78 मीट्रिक टन गेहूं की खरीददारी पैक्स के माध्यम से हुई थी. इस बार भी प्रयास किया जा रहा है. बताया कि कि इस वर्ष मुख्य रूप से गेहूं खरीदने वाले जिलों की सूची में वैशाली जिला का नाम शामिल नहीं है. इसके बाद भी पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीददारी शुरु की जा रही है. हालांकि जिले में फिलहाल गेहूं की कटाई काफी कम पैमाने पर शुरु हो सकी है. वहीं, इस साल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य बाजार भाव से कम होने के कारण पैक्स के माध्यम से गेहूं खरीदना किसानों के लिए आकर्षक नहीं लग रहा. खुले बाजार में गेहूं का रेट 2600 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि सरकार का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

