8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी योजना का बोर्ड लगाने पर ग्रामीणों का हंगामा

लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद विषहर चौक स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर में शुक्रवार को दूसरी जगह के योजना का शिलापट्ट मंदिर में लगा दिये जाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

लालगंज- लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद विषहर चौक स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर में शुक्रवार को दूसरी जगह के योजना का शिलापट्ट मंदिर में लगा दिये जाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि लालगंज ब्लॉक के समीप चकशाले स्थिति श्रृंगी जी के आश्रम का नवनिर्माण किया गया था और श्रृंगी आश्रम के चबूतरा के निर्माण का बोर्ड एक से डेढ़ किलोमीटर दूर विषहर चौक स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर की दीवाल पर लगा दिया गया है. जब शुक्रवार को स्थानीय लोगो की नजर बोर्ड पर पड़ी तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी और जमकर हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि बोर्ड पर योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत, लालगंज नगर परिषद, श्रृंगी ऋषि जी के आश्रम के समीप चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास-लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, जबकि यह कार्यस्थल मंदिर परिसर से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर प्रखंड परिसर के समीप है. इस संबंध में भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कुमार ने बताया कि मजदूर के लापरवाही के कारण यह बोर्ड लग गया है. उसको हटवाया जा रहा है. उस बोर्ड को कार्यस्थल पर ही लगाना था, लेकिन वह मंदिर परिसर में लगा दिया है. हंगामा कर रहे है लोगों में विकास सिंह, विनोद सिंह, बबलू पंडित, चंदन महतो, पिंटू राम, मुकेश कुमार, राहुल कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel