महनार. महनार थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चंदेल पंचायत स्थित विशनपुर गांव में रविवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब कोलकाता निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए गांव में पहुंचकर जोरदार हंगामा कर दिया. महिला के हंगामा करते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हालात को देखते हुए महनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कोलकाता निवासी विलगिस खातून ने बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पूर्व विशनपुर गांव के अशोक भगत के पुत्र अमित पासवान से हुई थी. विवाह के बाद वह पति के साथ कोलकाता में रह रही थी और समय-समय पर ससुराल भी आती रही है. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की लगातार मांग की जाती थी तथा मारपीट और धमकी दी जाती थी. खातून ने दावा किया कि उसके पति अमित ने चोरी-छिपे दूसरी शादी कर ली है और पत्नी को कहीं छिपाकर रखा गया है. उधर, दूसरी ओर ससुराल पक्ष ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए उल्टे उस पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है. वहीं पति अमित के घर से फरार रहने की जानकारी मिली है. मामले की छानबीन महनार थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

