भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के चकभुआ गांव में आपसी विवाद को लेकर चाचा- भतीजे के बीच हिंसक झड़प हो गयी. चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी. गोली लगने से जख्मी भतीजा को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात में भगवानपुर थाना क्षेत्र के चकभुआ गांव में अवधेश प्रसाद सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह आपसी विवाद में अपने ही छोटे भाई संतोष कुमार के 19 वर्षीय पुत्र रविशेक कुमार पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. गोली जांघ में लगी है. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, आरोपित संजय कुमार सिंह को घटना के दो घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर घायल के पिता ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि शनिवार की रात संजय कुमार सिंह, उनकी पत्नी रेणु देवी तथा उनकी बहू दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचा पुत्र रविशेक कुमार पर संजय कुमार सिंह गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो संजय कुमार सिंह वहां से भाग निकला. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले के आरोपित संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल के पिता संतोष कुमार सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

