हाजीपुर. बरांटी थाने की पुलिस ने अजमतपुर-मुसहरी रोड में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा तथा चार कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है. दोनों बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. गिरफ्तार एक बदमाश के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज पाये गये हैं. इस मामले में बरांटी थाने में गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी. महुआ एसडीपीओ ने बताया कि प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत पुलिस कुख्यात एवं फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में बीते मंगलवार की देर रात बरांटी थाने की पुलिस अजमतपुर-मुसहरी रोड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बताया गया कि पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से लोडेड हथियार बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र रविंद्र कुमार तथा महुआ थाना क्षेत्र के परसौनिया गांव निवासी परशुराम दास के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है.
गिरफ्तार बदमाश रविंद्र का पूर्व में रहा है लंबा आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रविंद्र कुमार के विरुद्ध राजापाकर थाने में लूट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले, नगर थाना हाजीपुर में छिनतई का एक मामला, बलिगांव थाने में मारपीट एवं आर्म्स एक्ट का एक मामला, गंगाब्रिज थाने में छिनतई एवं छेड़खानी का एक मामला, औद्योगिक थाने में आर्म्स एक्ट का एक मामला तथा बिदुपुर थाने में लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलों में कुल 13 मामले दर्ज पाये गये हैं. वह काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. कई कांडों में वांछित रहने के कारण काफी समय से विभिन्न थानाें की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. रविंद्र की गिरफ्तारी से कई थानाें की पुलिस ने राहत की सांस ली है.
आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे दोनों
बताया गया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे इसी दौरान घटना करने से पहले ही पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद हथियार के संबंध में पूछने पर दाेनों बदमाशों ने किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया. एक बदमाश रविंद्र कुमार के विरुद्ध लूट, हत्या जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज पाए गए है वह एक दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस का वांछित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है