गोरौल. इस वर्ष मकर संक्रांति 15 जनवरी गुरुवार को मनाया जायेगा. आचार्य राजेश कुमार झा एवं डॉ राज कुमार झा ने बताया कि 14 जनवरी बुधवार की रात 9:19 बजे भगवान भास्कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ सूर्य उत्तरायण भी हो जायेंगे और खरमास समाप्त हो जायेगा. निर्णयसिंधु के अनुसार सूर्यास्त के बाद सूर्य का संक्रांति प्रवेश होने से अगले दिन संक्रांति मान्य होता है. रात में संक्रान्ति लग रही है, इसलिए इसका पुण्यकाल अगले दिन 15 जनवरी को माना जायेगा और मकर संक्रांति का पवित्र स्नान 15 जनवरी को प्रात: काल से ही प्रारंभ हो जायेगा. इस दौरान सभी जगह गंगा व अन्य नदी, कुंआ, सरोवर इत्यादि में स्नान किया जायेगा. इस दिन तिल-चावल का दान करना चाहिए. पंचांग, ऊनी वस्त्र, कंबल आदि का दान करना पुण्य फलकारक होता है. इसी दिन से शुभ विवाह, मुण्डन, गृहारंभ, गृहप्रवेश, उपनयन संस्कार इत्यादि का मुहूर्त प्रारंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

