महनार. मकर संक्रांति से पहले सोमवार को महनार बाजार की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. संक्रांति की खरीदारी को लेकर आंबेडकर चौक से पटेल चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और पूरा बाजार क्षेत्र घंटों तक जाम की गिरफ्त में रहा. जाम की स्थिति इतनी भयावह रही कि एक चौक से दूसरे चौक तक पहुंचने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ-साथ ऑटो व इ-रिक्शा भी फंसे नजर आए. लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति से पहले हर वर्ष महनार बाजार में भारी भीड़ उमड़ती है, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा न तो अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और न ही ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई. परिणामस्वरूप पूरा बाजार घंटों तक अव्यवस्था का शिकार रहा. व्यापारियों और राहगीरों ने प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि पहले से ट्रैफिक प्लान लागू किया जाता, तो आम जनता को इस परेशानी से नहीं गुजरना पड़ता. लोगों ने मांग की है कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान विशेष ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

