18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. घर से दाे लाख रुपये व दो मोबाइल की चोरी

प्रंखड क्षेत्र के शिवगंज लखनी में शुक्रवार को घर में हुई चोरी को लेकर एक युवक ने बरांटी थाना काे आवेदन दिया है

राजापाकर. प्रंखड क्षेत्र के शिवगंज लखनी में शुक्रवार को घर में हुई चोरी को लेकर एक युवक ने बरांटी थाना काे आवेदन दिया है. महेंद्र सिंह के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में सपरिवार घर में सोये हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के बगल के पेड़ पर चढ़कर घर में प्रवेश कर गया. इस दौरान घर से दाे लाख रुपये एवं दो मोबाइल चोरी कर लिया. सुबह शौचालय जाने के लिए घर से बाहर निकाले तो चोरी के संबंध में जानकारी मिली. तत्काल 112 पुलिस टीम को सूचना कर घटना के बारे में जानकारी दिया गया. पीड़ित बताया कि घटना के संबंध में बरांटी थाना आवेदन लेने से इंकार कर दिया. जिस पर स्थानीय अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद राय, रंजीत कुमार रोशन, महावीर प्रसाद आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. इन लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा चोरों को संरक्षण दिया जाता है. चोरी के बावजूद थाना में आवेदन देने पर नहीं लिया गया. चोरों को संरक्षण पुलिस द्वारा दिया जा रहा है जो की काफी गलत बात है. स्थानीय लाेगों ने एसपी से मांग किया है कि चोरी की घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel