27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : बिदुपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात के पैर में लगी गोली, दो फरार

बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती चंवर के पास शनिवार की शाम डीआइयू और बिदुपुर थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान पुलिस की गोली से दो कुख्यात बदमाश घायल हो गये, जबकि दो बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती चंवर के पास शनिवार की शाम डीआइयू और बिदुपुर थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान पुलिस की गोली से दो कुख्यात बदमाश घायल हो गये, जबकि दो बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर में भर्ती कराया. घायल बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी सुनील राय के पुत्र विशाल कुमार और बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चकनई गांव निवासी ज्वाला राय के पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों के पैरों में गोली लगी है. बताया जाता है कि घायल सुशील बीते शुक्रवार की सुबह लूट के विरोध के दौरान एनआरआइ इंजीनियर की गोली मार कर हत्या की घटना में शामिल था. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम बिदुपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर डीआइयू और बिदुपुर थाना पुलिस ने इलाके में दबिश दी. जैसे ही पुलिस ने दिलावरपुर हेमती चंवर के पास बदमाशों को घेरा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैरों में लगी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों बदमाशों की पहचान कुख्यात बदमाश विशाल और सुशील के रूप में हुई. पुलिस सूत्रों अनुसार पुलिस की गोली से घायल सुशील एनआरआइ हत्याकांड में संलिप्त बताया जा रहा है. घटनास्थल से बरामद बाइक भी एनआरआइ हत्याकांड में इस्तेमाल में लायी गयी थी. मुठभेड़ में घायल बदमाश चिकनौटा गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ फुदेना तथा बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चकनई गांव निवासी सुशील कुमार के विरुद्ध नगर थाना समेत कई थानों में लूट, हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

लूट, हत्या और डकैती के मामलों में थे वांछित

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विशाल और सुशील के खिलाफ नगर थाना समेत जिले के आधा दर्जन से अधिक थानों में लूट, हत्या, रंगदारी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार सुशील के खिलाफ 35 और फुदेना के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं. राजस्थान में सुशील के खिलाफ 16 मामले दर्ज होने की भी जानकारी मिली है.

सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस पदाधिकारी

घायल बदमाशों को अस्पताल लाने से पहले ही नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण, एसआइ कृष्णदेव खटईत, सीबी शुक्ला समेत कई पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी एसपी अबू जफर इमाम, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश और अन्य पुलिस अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंचकर जांच की और आवश्यक निर्देश दिये.

दर्जना मामले दर्ज हैं दोनों के विरुद्ध

सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिदुपुर में चार अपराधी रुके हुए हैं. इसकी सूचना पर पुलिस दिलावरपुर हेमती चंवर में एक बड़े बगीचे के समीप पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही दो बाइक पर सवार चार अपराधी थे. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को पैर में गोली लगी है. उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से हथियार व बाइक जब्त की गयी है. दोनों के विरुद्ध दर्जनों मामले दर्ज हैं. मौके से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एनआरआई हत्याकांड में इनकी संलिप्तता के संबंध में उन्होंने बताया कि इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel