महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के देसरी मार्ग पर हरपुर मिर्जानगर उच्च विद्यालय के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार इंटर की दो छात्रा घायल हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सात बजे के करीब अलीपुर मुकुंद निवासी शिवनाथ राय की पुत्री इंटर की छात्रा सुहानी कुमारी, मुस्कान कुमारी साइकिल से महुआ बाजार स्थति कोचिंग जा रही थी. उसी दौरान उच्च विद्यायल मिर्जानगर के समीप ईंट लेकर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रैक्टर ने साइकिल में ठोकर मार दिया. इस घटना में दोनों बहनें बुरी तरह से घायल हो गयीं. ठोकर लगने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर ट्रैक्टर चालक और मजदूर फरार हो गये. ग्रामीण विपिन कुमार ने बताया कि एक छात्रा की नस फट गयी, तो दूसरे का हाथ टूट गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है