10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्राओं को कुचला, स्थिति नाजुक

बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग चौक के समीप बुधवार की सुबह साइकिल से कोचिंग जा रही दो छात्राओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग चौक के समीप बुधवार की सुबह साइकिल से कोचिंग जा रही दो छात्राओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घायल छात्राओं की पहचान पटेढ़ा बुजुर्ग गांव निवासी संतोष सिंह की लक्ष्मी कुमारी और उसकी सहपाठी आशी कुमारी के रूप में हुई है. सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लालगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मालवाहक ट्रक ने साइकिल को सामने से टक्कर मारते हुए दोनों छात्राओं को कई मीटर तक सड़क पर घसीट दिया. घटना के बाद साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और छात्राएं लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिर गयीं. दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय ट्रक के ठीक पीछे एक और ट्रक चल रहा था और दोनों वाहनों पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया. स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया, लेकिन दोनों ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को थाने ले गयी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों ट्रकों पर एक जैसा नंबर कैसे अंकित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel