पटेढी बेलसर.
बेलसर थाना की पुलिस ने शनिवार की रात हौजपुरा गांव में छापेमारी कर 11 लीटर विदेशी शराब के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. विशेष गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार किये गये दोनों भाइयों की पहचान रवि रौशन कुमार और रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि विशेष गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि हौजपुरा गांव स्थित एक धंधेबाज के घर से शराब की बिक्री की जा रही है.पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर के फ्रिज से आठ केन बियर बरामद की गयी. इसके अतिरिक्त, घर के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांडों की लगभग सात लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. मौके पर मौजूद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है