जंदाहा. छह नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय जंदाहा स्थित मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि उच्च विद्यालय जंदाहा स्थित महिला के लिए बनाये गये एक पिंक मतदान केंद्र को भी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इसी प्रकार उच्च विद्यालय जंदाहा स्थित पांच मतदान केंद्र को पिंक पंतप्रधान केंद्र बनाया गया है, जहां महिलाओं के मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. यह पांच मतदान केंद्र को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि उच्च विद्यालय जंदाहा स्थित मतदान केंद्र संख्या 102 को यूथ मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं अरनिया पंचायत भवन स्थित मतदान केंद्र को दिव्यांग जनों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासनिक स्तर से विशेष सुविधा मुहैया करायी जायेगी. बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकारी निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्र पर्दा नशीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसके अनुसार अपना चेहरा छुपा कर कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

