हाजीपुर. गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जुटान से हरिहर क्षेत्र गुलजार हो उठा है. कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को लाखों श्रद्धालु गंगा-गंडक के संगम में आस्था की डुबकी लगायेंगे. इस अवसर पर सदानीरा नारायणी के दोनों तटों पर लोक संस्कृति का जीवंत रूप साकार हो उठा है. घाटों पर महिलाओं के मंगल गीत गूंज रहे हैं. चारों तरफ लोगों की आस्था छलक रही है. कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने यहां के पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है. देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में एक हाजीपुर कौनहारा घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से अटी पड़ी है. सिर्फ यहीं नहीं, आसपास के स्नान घाटों पर भी लोगों ने अपने डेरे डाल रखे हैं. सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. मंगलवार की सुबह से ही राज्य के विभिन्न जिलों से लोग यहां पहुंचने लगे. दिन भर तीर्थयात्रियों का आना जारी रहा और शाम छह बजे के बाद से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
श्रद्धालुओं की सेवा में लगे शिविर, घाटों पर हुई व्यवस्था
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को आये श्रद्धालुओं की सेवा और सहायता के लिए नदी घाटों से लेकर चौक-चौराहों तक शिविर लगाये गये हैं. नगर के कौनहारा घाट से लेकर रामअशीष चौक तक, विभिन्न स्थानों पर लगाये गये शिविरों के माध्यम से भूले-भटके लोगों को मिलाने तथा अन्य तरह की सहायता की जा रही है. मंगलवार को कौनहारा घाट पर नगर परिषद की ओर से सेवा एवं सहायता शिविर शुरू किया गया. नगर परिषद ने कौनहारा घाट पर यात्रियों के ठहरने और विश्राम के लिए पंडाल बनवाया है. वहीं, पीएचइडी की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी. नगर परिषद की ओर से कौनहारा घाट समेत अन्य स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. घाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. रोशनी की व्यवस्था के साथ जगह-जगह वाच टावर बनाये गये हैं. सुरक्षित स्नान के लिए नदी में बैरिकेडिंग की गयी है. बैरिकेडिंग के पास बचाव कार्य के लिए नावों पर सुरक्षा दस्ता तैनात किये गये हैं. कौनहारा घाट पर जिला प्रशासन का मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. एसडीआरएफ की टीम नदी गश्ती के लिए घाटों पर तैनात हो गयी है. नगर के क्लब घाट पर इंस्पेक्टर पवनेश कुमार के नेतृत्व में एसआइ और हेड कांस्टेबल समेत दर्जनों जवान मोटरबोट के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात दिखे.
कहीं रामधुन, अष्टयाम यज्ञ तो कहीं सत्संग और भंडारा
कार्तिक पूर्णिमा पर धार्मिक अनुष्ठानों से पूरे हरिहर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. क्षेत्र में कहीं रामधुन, अष्टयाम यज्ञ तो कहीं सत्संग और भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है. नगर के कौनहारा घाट स्थित बाबा विशालनाथ मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है. वहीं घाट पर स्थित प्रजापति विश्वकर्मा मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया है. उधर, हरिहर क्षेत्र के सोनपुर स्थित साधु गाछी में अनेक सत्संग शिविर लगाये गये हैं. इन शिविरों में भंडारे की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर कथा-पूजन तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं.डीएम ने किया कौनहारा घाट का निरीक्षण
हाजीपुर. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कौनहारा घाट का निरीक्षण कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छह नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व है. उपस्थित लोगों से डीएम ने आग्रह किया कि गुरुवार को सुबह उठकर 7 बजे से अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करें. कौनहारा घाट पर डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्रद्धालुओं के बीच बज्जिका में ””पहले करीह मतदान फिर जलपान करिह ”” गाना अपनी सुरीली आवाज में गाकर मतदान के लिए प्रेरित किया. उल्लेखनीय है की उनका यह गीत वैशाली की धरती पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग इसे सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहे हैं. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद हाजीपुर, स्वीप टीम, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

