हाजीपुर. राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए जिले के तीन शिक्षकों को चयनित किया गया है. इन तीनों शिक्षकों को 05 सितंबर को पटना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा. सूबे में कुल 72 शिक्षकों का इस सम्मान के लिए चयन हुआ है. इन 721 शिक्षकों में जिले के तीन शिक्षक शामिल हैं.
मालूम हो कि 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में जिले के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित किया गया है. इन शिक्षकों को 5 सितंबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न तक श्री कृष्ण मेमोरियल हाल पटना में उपस्थित हो कर पुरस्कार ग्रहण करना है.इनका हुआ चयन
उमेश कुमार प्रसाद सिंह, विशिष्ट शिक्षक, आरपीसीजे उच्च विद्यालय, बेलवर घाट, कटरमाला, गोरौल
त्रिवेणी कुमार, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सपहा, हाजीपुरडॉ जाकिर हुसैन, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रोहुआ मकतब, भगवानपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

